Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -07-Feb-2022

प्यार का मौसम...

ये प्यार का मौसम हैं आया,
संग अपने ये खुशबू प्यार की हैं लाया,
हर प्यार को ये अपने प्यार की हैं याद दिलाता,
ये महीना हर गुलाब को कुछ खास ही हैं महसूस कराता।

वैसे तो प्यार का कोई मौसम नहीं होता,
क्योंकि प्यार कभी मौसम देखकर नहीं होता,
ये तो हैं एक खूबसूरत एहसास हैं होता,
जिसमे अपने प्यार को पाने से ज्यादा उसमें जीना और खूबसूरत हैं होता।

इजहार-ए-मोहब्बत इसी मौसम में हैं किया जाता,
डरे-सहमे से ही पर अपने दिल की बातों को बहार हैं लाया जाता,
यूँ ही नहीं ये प्यार का मौसम हैं मनाया जाता,
अपने प्यार को दुनिया को समझाने का एक बहाना इन प्रेमियों को हैं मिल जाता।

ख्वाब हैं तेरा, और नींद हो मेरी, और हम दोनों से चाँद भी हैं जले,
तेरा ख्यालों से शुरू और तेरे ख्यालों पर खत्म, ये रास्ते जिंदगी के हैं कटते,
एक मौसम हैं ऐसे, जहाँ सागर को मिलने मोती भी बरसते हैं बडे प्यार से,
वैसे एक मौसम प्यार का हैं, जहाँ हर प्रेमी अपने प्रेम से मिलता हैं बडे हर्ष-उल्लास से।

करिश्मा खारवा

   6
3 Comments

Pratikhya

07-Feb-2022 03:55 PM

Nice

Reply

Seema Priyadarshini sahay

07-Feb-2022 03:42 PM

बहुत खूब

Reply

सिया पंडित

07-Feb-2022 03:24 PM

Good

Reply